बहरागोड़ा : मानुषमुड़िया में सोमवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 130 वॉ जन्मोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में सेकड़ो की संख्या में श्री श्री ठाकुर के अनुयायी जुटे. इस अवसर पर भजन, प्रवचन सहित कई कार्यक्रम हुए. ऋत्विक और अनुयायी भी पहुंचे थे. प्रार्थना, धर्म सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम,आनन्द बाजार, दीक्षा के अलावे कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्संग आश्रम पश्चिम बंगाल अंतर्गत चितरंजन से आये गणेश चंद दास. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बिना गुरू ज्ञान के जीवन में सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के पास ज्ञान की कमी नहीं होती है इसके बवजूद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है क्योंकि उनके पास गुरू का मार्गदर्शन नहीं होता है। जीवन से सफल होने के लिए मार्गदर्शन बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में तुषार कांति मंडल व अमिओ रंजन महतो ने संगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मानुषमुड़िया सत्संग आश्रम के जयदेव दास, सदानंद पान, धीरेंद्र नाथ चांद, गौतम साहा,दुलाल चंद्र भोल, सब्यसाची दास, शिव शंकर बारीक,रेखा बेरा आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल