जादूगोड़ा : यूसिल ऑफिसर्स क्लब में 38वां परमाणु उर्जा विभागीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक समागम कैरम प्रतियोगिता का यूसिल के मुख्य सतर्कता अधिकारी रोहित पी कुजूर ने विधिवत उद्घाटन किया और इसी के साथ चार दिनों तक चलने वाले अखिल भारतीय स्तर के परमाणु उर्जा विभागीय कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया.
इस प्रतियोगिता में परमाणु उर्जा विभाग की अलग -अलग इकाइयों से 4 महिला और 4 पुरुष कुल 8 टीमे भाग ले रही हैं. जिसमे कुल 64 खिलाडी हैं .
सबसे पहले उद्घाटन भाषण देते हुए जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ़ माइंस यूसिल के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने सभी खिलाडियों का स्वागत किया. देश भर से आये खिलाडियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की परमाणु उअर्जा विभाग ने इस बार इस आयोजन की मेजबानी का अवसर यूसिल जादूगोड़ा को दिया है ये काफी ख़ुशी की बात है. 1963 में जादूगोड़ा में यूरेनियम खदान शुरू किया गया था आज देश भर में इसकी सात अलग -अलग खदाने हैं. और हमारे सभी लोग दिल लगा कर बेहतर उत्पादन की ओर अग्रसर हैं. उन्होंने कहा की हमारे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मात्र यूरेनियम उत्पादन ही नहीं खेलों में भी अपनी अलग पहचान रखते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर परमाणु उर्जा विभाग द्वारा ये प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. उन्होंने आशा व्यक्त किया की यह खेल समागम कई अर्थों में यादगार साबित होगा.
ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता रोहित पी कुजूर ने कहा की अलग -अलग पोशाकों में सजे खिलाडी यह बताने के लिए काफी है की यह प्रतियोगिता कितनी रोमांचक होने वाली है.सभी लोग खेल भावना से खेलते हुए इस इस आयोजन को यादगार बनायें.
इसके बाद सभी आठों टीम अजंता , द्वारका , एलोरा,गोलकुंडा, कोणार्क,पुष्कर , नागार्जुन और रामेश्वरम की के बीच रोमाचक मुकाबला शुरू हो गया. प्रथम दिन लीग मैच खेला जायगा.
कार्यक्रम में आये खिलाडियों ने बेहतर प्रबंधन के लिए यूसिल कम्पनी की भूरी -भूरी प्रसंशा करते हुए कहा की सबसे बढ़िया यहाँ का मौसम और हरियाली है जो बड़े -बड़े महानगरों में देखने को नहीं मिलता . यहाँ का प्रदुषण मुक्त वातवरण काफी खुशनुमा और दिल को सुकून देने वाला है. यूसिल प्रबंधन की मेजबानी और व्यवस्था काफी उच्च स्तर की है . आगे भी जब भी इस प्रकार के आयोजन होंगे हमलोग यहाँ बार -बार आना चाहेंगे
इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में पूर्वी सिंहभूम कैरम एसोसिएशन की ओर से प्रसिद्ध खेल प्रशिक्षक श्याम कुमार शर्मा, वाशिकुर रहमान,श्रवण साहू,कृष्णा सिरका, सूरज कुमार निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे .
यूसिल की ओर से कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार, मनोरंजन महाली , अधीक्षक सिविल दिलीप कुमार मंडल,राजीव बारा, पी के अधिकारी मुरली राव , बिरेंदर शर्मा, शंकर हो,जीवीएनएल कृष्णा, यूनियन की ओर से सुरजीत सिंह , बीरबल सिंह रमेश माझी, श्रीनिवास सिंह, आनंद महतो आदि उपस्थित थे.