Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा : तीन सूत्री मांगों को लेकर एक्सेल इंडिया के कार्यस्थल पर धरना -प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार संघर्ष समिति के आन्दोलनकारियों की कम्पनी के साथ हुई वार्ता बेनतीजा , पुलिस ने सभी को धरना स्थल से हटाया, प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने कहा जारी रहेगा आन्दोलन

जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के राखा स्थित एक्सेल इंडिया लिमिटेड के मुख्य गेट को स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों के साथ जाम कर दिया।

कम्पनी के कार्यस्थल के मेन गेट में जमा हुए समिति के सदस्यों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन में शामिल लोग  मजदूरों को रोजगार देने, सरकार द्वारा तय मजदूरी दर से भुगतान करने और पीएफ के नाम पर काटे गए राशि की सूची उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे l बेरोजगार संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि मांगे नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान बलराम मार्डी, चापड़ी ग्राम प्रधान बैजू सोरेन, केंदाडीह ग्राम प्रधान प्रफुल्ल सोरेन, पाटकिता ग्राम प्रधान फकीर भूमिज प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम, लिटाराम मुर्मू, पूर्व जिला पार्षद सुखलाल हेंब्रम, साहिबा हेंब्रम, भुंडा मुर्मू और ग्रामीण मौजूद थे।

शाम को एक्सेल इंडिया कंपनी की ओर से आन्दोलनकारियों को त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बुलाया गया था, वार्ता में स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति की ओर से प्रखंड प्रमुख रामदेव हेमब्रम,पूर्व पार्षद सुखलाल हेमब्रम बलराम मार्डी, लिटाराम मुर्मू, कंपनी की ओर से विनोद कुमार साईट  इंचार्ज, रविंद्र प्रताप सिंह एवं मजिस्ट्रेट संदीप मुर्मू जादूगोड़ा थाना से एएसआई बिरसा उरांव वार्ता में उपस्थित थे। देर तक चली ये वार्ता बिना किसी नतीजे पर पहुंचे ही समाप्त हो गयी , आंदोलनकारीयों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इधर वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकलने के बाद कम्पनी प्रबंधन ने 10 दिनों की मोहलत मांगी मगर आन्दोलनकारियों ने उनकी बातों को नहीं माना और आन्दोलन जारी रखने की घोषणा की l जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने आन्दोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया. मगर जब कोई नतीजा नहीं निकला तो पुलिस ने जबरन सभी लोगों को धरनास्थल से उठा कर किनारे कर दिया l

इस घटना के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने कहा की हमलोग शांतिपूर्ण ढंग से धरना -प्रदर्शन कर अपनी जायज मांगो के लिए संघर्षरत हैं और किसी भी बल प्रयोग से हमारा आन्दोलन कमज़ोर नहीं होने वाला है l हमलोग पुनः बुधवार को इकठ्ठा होकर आगे की रणनीति बनाकर आन्दोलन की रुपरेखा तैयार करेंगे l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!