जमशेदपुर : झारखण्ड कांग्रेस. माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन रईस रिज़वी छब्बन ने कहा है की आगामी 2024 में देश भाजपा के चंगुल से आज़ाद हो जायगा . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश के लोग अब उब चुके हैं . भाजपा की लोकप्रियता अब जनता के बीच नहीं रही ही . उन्होंने कहा की मणिपुर आज छः महीनो से धधक रहा है और केंद्र सरकार मात्र जुमलेबाजी में लगी हुई है . आम लोग महंगाई और बेरोजगारी से ट्रस्ट होते जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने 30 अक्तूबर को मिजोरम की चुनावी रैली को रद्द कर दिया क्योंकि वहां के मुख्यमंत्री ने मोदी के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया था . उन्होंने कहा की आने वाले दिन भाजपा के लिए बहुत भारी साबित होने वाले हैं . जनता सब जान गयी है . भारत जोड़ो यात्रा में इसकी झलक दिखाई दे गयी है .
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल