चाकुलिया – कानीमहुली रेलवे लाइन पर मिला बुजुर्ग का शव पत्ता चुनने निकला था घर से

चाकुलिया – कानीमहुली स्टेशन के बीच गुरुवार को अप लाइन पर पोल संख्या 180/17 और 180/19 के बीच रेलवे ट्रैक में मुस्लिम बस्ती निवासी शेख सत्तार उर्फ सातूल बाबा (70 वर्ष) का  शव पुलिस ने बरामद किया. इसकी सूचना पाकर पुलिस और रेलवे जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव का पंचनामा कर उसे अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आशंका जताई कि उक्त बुजुर्ग की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है. इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र शेख अली ने पूछे जाने पर बताया कि बताया कि उसके पिता जंगल में पत्ता तोड़ने गए थे. यह घटना कैसे घट गई इसकी उसे जानकारी नहीं है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!