सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम से मिला जिले की दुर्गा पूजा समितियों को सुविधा देने , समेत 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा कमिटियों की समस्याओं को लेकर  पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के  एक प्रतिनिधिमंडल ने  समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के नेतृत्व में  धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें 20 सूत्री मांग पत्र सौंप कर पूजा के दौरान श्रद्धालुओं और पूजा कमिटियों को होनेवाली समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनके समाधान का आग्रह किया .

मुलाकात के दौरान केन्द्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने अनुमंडल पदाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा की पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल  दुर्गा पूजा समिति का एकमात्र उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा कमिटियों की समस्याओं को जिला प्रशासन के पास रखकर उनके माकूल समाधान का प्रयास करना है . ताकि दुर्गोत्सव को बिना किसी विवाद के हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके . इसके लिए उन्होंने जादूगोड़ा , और घाटशिला के विसर्जन घाटों की ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए पूजा से पूर्व यूसिल कम्पनी एवं एचसीएल कम्पनी के माध्यम से उन्हें दुरुस्त करवाने का आग्रह किया . साथ ही शहर के ओद्योगिक घरानों से निगमित सामाजिक दायित्व के तहत पूजा कमिटियों को पेयजल , बिजली जैसी  मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने , पार्किंग की सुविधा को पूजा पंडालो से कम दूरी पर उपलब्ध स्थानों पर चिन्हित करने , रैश ड्राइविंग पर अंकुश लगाने , पूर्ववर्ती बिहार सरकार की तर्ज पर पूजा समितियों को रियायती दरों पर राशन उपलब्ध करवाने समेत अन्य मांगो को अनुमंडल पदाधिकारी के सामने रखा . अध्यक्ष ने विशेष रूप से ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा की वैसी पूजा समितियां जिनकी अनुज्ञप्ति आवेदन देने के बाद भी रुकी हुई हैं उन्हें जांच कर तत्काल प्रभाव से निर्गत किया जाये ताकि बची हुई पूजा समितियों को  नियम -कानून के दायरे में लाया जा सके . इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को सुझाव देते हुए कहा की इस बार जो पूजा कमिटी जिला प्रशासन के स्वच्छता सम्बन्धी मापदंडों को पूर्ण करती हो उसे पुरस्कृत किया जाये . ताकि पूजा कमिटियों के बीच  स्वच्छता को लेकर जागरूकता का सन्देश जाये .

अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद आश्वस्त किया की प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा सुझाये गए बिंदु विचारणीय हैं उनपर  विचार कर उस दिशा में कारवाई की जायगी . साथ ही कहा की समिति का भी ये दायित्व है की वो प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर दुर्गा पूजा समारोहों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न  करवाने की दिशा में कार्य करे .  इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जो भी सहयोग होगा वो किया जायगा.

इस प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद तिवारी , वरीय उपाध्यक्ष शम्भू चौधरी , आशीष गुप्ता, निमाई मंडल, महासचिव ललन सिंह यादव ,संयुक्त सचिव एस के शर्मा ,कार्यालय सचिव – कमल राम यादव , प्रेस प्रवक्ता गौतम ओझा, सहायक सचिव अनूप मिश्रा ,सलाहकार ,त्रिभुवन यादव , उपाध्यक्ष – मंजू साह, सचिव – झरना पाल, बिरेन्द्र सिंह, बलदेव सिंह नेहरा, चेतन मुखी चौसा सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे .

Leave a Comment

और पढ़ें