Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया भाई – बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार

जादूगोड़ा : भाई – बहन के प्यार का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पूरे जादूगोड़ा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चूँकि इस बार पंचांग के हिसाब से तिथि और मुहूर्त को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी इसलिए बाजारों में सुबह के 6 बजे से ही चहल- पहल देखी गयी. भद्रा के साये से बचने के लिए भाई – बहनों ने सुबह 7 बजे से पहले ही इस पर्व को मनाया. हालाँकि सभी संशय को दरकिनार करते हुए पंडितो ने 31 अगस्त को पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाने की घोषणा कर दी थी. इस प्रकार मिठाइयों की दुकाने भी तडके सवेरे से लेकर दिन भर सजी रही और मिठाई विक्रेताओं ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया.

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह के करीब 06:30 बजे से ही हो गयी थी सभी बहने सुबह ही नहा धोकर राखी की थाली सजाकर भाईयों को तिलक कर राखी बांधती दिखी. पूरे दिन क्षेत्र में रक्षाबंधन की रौनक छाई रही. भाईयों ने भी अपनी बहनों को यथाशक्ति उपहार देकर खुश किया. बहनों ने अपने भाइयों की आरती उतारी और उनकी  लम्बी उम्र की कामना की.  डाक विभाग के कर्मचारियों ने बताया की इस बार काफी संख्या में दूर दराज़ के क्षेत्रों से डाक के माध्यम से राखियाँ आयी थी और भेजी भी गयी. इस मौके पर कई संस्थाओं ने सामूहिक रक्षाबंधन का भी आयोजन किया और विभिन्न संस्थाओं से जुडी महिलाओं ने अर्धसैनिक बलों के जवानों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित गणमान्य लोगों को रक्षा सूत्र बाँधा.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!