चाकुलिया : चाकुलिया क्षेत्र से कांवरियों का जत्था बुधवार को बाबाधाम के लिए रवाना हुआ. इस अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नागा बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शिव भक्त बोलबम का नारा लगाते हुए देवघर के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान नवयुवक संघ का जत्था पवित्र माह श्रावण में देवघर बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक को लेकर सभी काँवरिया रवाना हुए. श्रद्धालु भगवा भेष भूषा में बोल बम के नारे लगाते प्रस्थान किये. सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज स्थित गंगा से जल उठाएंगे और बाबा के मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे. वहीं देवघर के बाबाधाम में जलाभिषेक करने के बाद उसी दिन बाबा बासुकीनाथ शिवालय में जलाभिषेक करेंगे. इस मौके पर कांवरिया में परमानंद सिंह, शिव किशोर तिवारी, रवि शंकर सिंह, निखिल सिंह, विश्वकर्मा सिंह, अंगद सिंह, विक्रम सिंह चौहान, संजय पातर, अनुज महतो, लादेन महतो आदि शामिल है.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल