Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

खबर का असर : बहरागोड़ा के पाथरी गाँव के सोलर जलमीनार के योजनास्थल में लगा योजना का बोर्ड

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत स्थित कुलियंक, जयपुरा, पाथरी गाँव में 15 वित्त आयोग द्वारा तीन जलमीनार का निर्माण हुआ है.  ये सभी जलमीनार योजना स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड लगाए बगैर ही लाभुक समिति द्वारा निर्मित किये गए थे.

झारखण्ड जागरण ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद सम्बंधित लाभुक समितियों द्वारा 30 अगस्त को रातों-रात योजना स्थल पर योजना का बोर्ड टांग दिया गया है. जिससे अब ग्रामीणों को योजना और निर्माण से सम्बंधित जानकारी मिल सकेगी. ज्ञात हो की कार्यस्थल पर प्राक्कलन से संबंधित बोर्ड नहीं लगाये जाने की वजह से लोगों को संबंधित योजना की जानकारी नहीं हो पाती है. ऐसे में लाभुक समितियों के माध्यम से संवेदक मनमाना ढंग से कार्यों को अंजाम देते हैं. कई लोगों ने बताया कि कार्य से पूर्व बोर्ड लग जाने की स्थिति में लोग वहां हो रहे कार्यों की गुणवत्ता सहित अन्य चीजों को देखने लगते हैं. इससे बचने के लिए संवेदक के द्वारा कार्य से पूर्व बोर्ड नहीं लगाया जाता है. जबकि प्रावधान के मुताबिक कार्य शुरु करने से पूर्व स्थल पर बोर्ड लगाना अनिवार्य है. इसमें निर्माण से संबंधित सारी जानकारी देनी होती है. अनुमण्डल के विभिन्न पंचायतों में चले पन्द्रहवें वित्त योजना सहित अन्य योजना स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड लगाए बगैर कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. इसमें कार्यों के गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगता है. जिसके कारण ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनपता है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!