चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में चंदन कुमार ने शनिवार को पद भार ग्रहण किया. उन्होंने घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक से पद भार ग्रहण किया. पदभार लेने के पश्चात वे चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और सभी से परिचय प्राप्त किया. नगर पंचायत के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, प्रभात मिंज, कनीय अभियंता प्रदीप उरांव, लखिन्द्र माहली, ग्लोरिया भेंगरा समेत अन्य कर्मचारी और पदाधिकारी उपस्थित थे.
