मुसाबनी : शुक्रवार को मुसाबनी थाना परिसर में थाना दिवस के अवसर पर शांति समिति की बैठक डीएसपी चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता एवं अंचल अधिकारी बिजय कुमार महतो, थाना प्रभारी अंचित कुमार की उपस्थिति में आयोजित की गई ।
इस बैठक में थाना क्षेत्र के कई गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया। मुसाबनी डीएसपी एवं अंचल अधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को बताया कि आगामी 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं शनिवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान क्षेत्र लोग शांति व्यवस्था बनाये रखें l बैठक में बताया गया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई जुलूस किसी भी संगठन द्वारा नहीं निकाला जायगा l इस उत्सव को लोग अपने स्तर से अपने-अपने गांव एवं अपने घरों में मनाए । मंदिरों की साफ सफाई एवं पूजा अर्चना करने में कोई रोक टोक नहीं है । सार्वजनिक स्थल पर डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया गया ।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित पूछताछ कार्यक्रम को लेकर भी क्षेत्र में किसी प्रकार का जुलूस धरना प्रदर्शन बिना अनुमति निकाले जाने पर पुर्णतःपाबंदी रहेगी । शांति समिति के लोगों से प्रशासनिक पदाधिकारी ने अपील किया कि क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनाए रखें। विधि व्यवस्था और कार्यक्रम का संतुलन बना रहे इस बात पर सभी लोग विशेष ध्यान दें l
बैठक में मुख्य रूप से शत्रुघ्न प्रसाद, दिनेश साव, सरदार राजू सिंह, मुखिया रीना माहली, दुलाल महाली, संजीवन पातर ,नसीम बक्स, लक्ष्मण चंद्र बाग,रुस्तम लामा, आजाद खान, सुल्तान अंसारी, शेख इस्लाम, शिबू भगत, हिदायत मुन्ना ,शेख जमालुद्दीन ,विकास शाह, मोहम्मद नसीम अहमद ,साकेत अग्रवाल आदि शामिल थे।