Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

खासमहल से गोविंदपुर तक जल्द बनेगी सड़क विधायक मंगल कालिंदी ने अधिकारियों के साथ किया स्थल का निरीक्षण सदन में उठाया था इस मामले को

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत खासमहल से परसुडीह, शंकरपुर, सरजामदा, बारिगोड़ा, राहरगोड़ा,ग़दड़ा से होते हुए गोविंदपुर रेलवे फाटक तक पथ निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग,पूर्वी सिंहभूम के दोनो एसडीओ बम प्रसाद एवम मन्नू नगरकोटी ने जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी की उपस्थिति में उक्त रोड का निरीक्षण किया. बताते चले इस सड़क निर्माण को लेकर विधायक मंगल कालिंदी लगातार प्रयासरत थे। 22.3.2023 को विधायक मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें इस सड़क निर्माण करवाने को लेकर मांग पत्र सोपा था जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा, इस सड़क के निर्माण के लिए विधायक ने 31-5-2023 को पथ निर्माण विभाग के सचिव को भी इस सड़क के निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया गया था और 3-3-2023 को विधानसभा सत्र के शून्यकाल में भी सड़क के निर्माण का विषय उठाया था.

मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि इस सड़क निर्माण को लेकर वह लगातार प्रयासरत थे. इस सड़क का डीपीआर बन चुका है लगभग 24 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। जल्द ही प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा और यहां के लोगों की वर्षों की समस्या का समाधान हो जाएगा. मैंने जो वादा जनता से किया था उसे पूरा होता देख काफी खुश हूं l 10 साल आजसू ने शासन किया लेकिन यह सड़क नहीं बनवा पाई लेकिन हेमंत सरकार में यह सडक बनने जा रही है..

इस मौके पर मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, मनोज यादव,जयकिशन, भारत सिंह, बृजेश गुप्ता, अम्बुज ठाकुर,नितिन हंसदा, अनूप चक्रवर्ती,दिनेश गिरी,संकर पत्रों, बिरजू मार्दी,धनों हेमब्रोम,मनीष शर्मा,रामप्रसाद जायसवाल,बबलू महतो,विकास स्वर्णकार,टिंकू मण्डल आदि स्थानीय लोग और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!