Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

हड़ताली 108 एंबुलेंस चालकों से मिला जिला परिषद का प्रतिनिधिमंडल, सम्बंधित ठेका कम्पनी से बात कर समाधान करने को कहा

जमशेदपुर : 108 एंबुलेंस कर्मचारियों का विगत 5 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के असहाय एवम गरीबों को सेवा देने वाले एंबुलेंस कर्मचारी विगत 2 दिन से हड़ताल पर हैं l  जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ परितोष कुमार ,जिला परिषद प्रतिनिधि माणिक मलिक हड़ताली कर्मचारियों से सदर अस्पताल में मिले उनकी समस्याओं को जाना और ठेका कंपनी के वरीय अधिकारियों से बातचीत की ।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बारी मुर्मू ने कहा झारखंड जैसे प्रांत में 108 एंबुलेंस सेवा विगत 2 दिन से नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है ,कर्मचारी 5 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण परेशान हैं उनके परिवार के भरण-पोषण में भी दिक्कत आ रही है और ठेका कंपनी का रवैया ढुलमुल है । कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है उचित मानदेय भी नही मिलता है साथ ही साथ पी एफ पूरा नहीं मिलता, एजेंसी द्वारा श्रम कानून का भी पालन नहीं किया जा रहा है ।इसको लेकर अगर एक-दो दिनों में बातचीत नहीं होती है तो जिला परिषद का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर आगे की कारवाई करेगा l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!