चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड सभागार में बुधवार को तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों के प्रारंभिक प्रशिक्षण के पांचवे बैच का शुभारंभ किया गया. इस प्रशिक्षण के तहत वार्ड सदस्यों को पंचायती राज व्यवस्था के मूलभूत सिद्धांतों, ग्राम सभा की भूमिका और कार्यप्रणाली, ग्राम पंचायत की संरचना और कार्यप्रणाली, ग्राम पंचायत की कार्यकारिणी और स्थायी समितियों, ग्राम पंचायत समन्वय समिति आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षण के पहले दिन कुल चार सत्र आयोजित किए गए. पहले सत्र में वार्ड सदस्यों का परिचय लिया गया. दूसरे सत्र में 73वें संशोधन के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. तीसरे सत्र में ग्राम सभा और उसकी भूमिका पर चर्चा की गई. चौथे सत्र में ग्राम पंचायत की संरचना और कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई. प्रशिक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, प्रगति एजुकेशनल एकेडमी के रिसोर्स पर्सन, प्रखंड समन्वयक, पंचायती राज, कुचियाशोली, बर्डीकानपुर-कालापाथर, भातकुंडा और सिमदी पंचायत के पंचायत सचिव, मुखियागण और संबंधित पंचायत के वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल