घाटशिला के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंधे तीन जंगली हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग खदेड़ने में जुटा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला :   घाटशिला अनुमंडल में जंगली हाथियों का शहर और गांवों में चहलकदमी करना और जान-माल को क्षति पहुँचाना अब आम बात हो गयी है. शनिवार को घाटशिला के महेशडूबा गाँव की ओर से तीन हाथी निकल कर झाड़बेडा गाँव होते हुए पास के जंगलों में प्रवेश कर गए. इस प्रकार हाथियों के गाँव के बीचों -बीच आ जाने से दहशतजदा ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग घाटशिला के कार्यालय को इसकी सूचना दी. वन विभाग से वन पदाधिकारी संजय दास फारेस्ट गार्डों के साथ झारबेड़ा गांव पहुंचे और ग्रामेनो की सहायता से हाथी को जंगलों की ओर भगाने का प्रयास किया. मगर सफलता हाथ नहीं लगी. हाथी अभी भी जंगलों के बाहर के सीमा में ही हैं. इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया की ये तीनो हाथी शुक्रवार की रात से ही महेशडूबा गाँव में उत्पात मचा रहे हैं. इनलोगों ने धान की फसल को नष्ट कर दिया है. और अब वहां से निकल कर झारबेड़ा गांव पहुँच गए हैं . बहरहाल हाथियों के इस प्रकार खुले में आकर उत्पात मचाने से ग्रामीणों में दहशत है.

Leave a Comment

और पढ़ें