Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

बहरागोड़ा में मिट्टी की खुदाई कर रही तीन महिलाओं की दबकर मौत चार घायल,सीओ थाना प्रभारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के माटिहाना पंचायत अंतर्गत कोकमारा गांव के पास चाकुलिया-बहरागोड़ा मुख्य सड़क के किनारे खोड़ी मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से  तीन महिला श्रमिको की मिटटी में दबकर मौत हो गयी तथा चार महिला श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गयी.मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने तत्काल सभी घायलों को उठा कर बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ सभी की चिकित्सा चल रही है.

इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की सभी महिलाएं घर लेपन के लिए खोड़ी मिट्टी प्लास्टिक के बोरे में भरकर ले जाने के लिए खुदाई कर रही थी. इस दौरान अचानक मिट्टी में धंसान शुरू हो गया और भारी मात्रा में मिटटी का ढेर महिलाओं  के ऊपर गिर गया. जिसके बाद तीन महिलाओं की मौके पर ही दबकर मौत हो गयी और तीन महिलाएं घायल हो गयी.

सभी मजदूर महिलाएं भूतिया पंचायत के पानियाखुंदर गांव निवासी है. घटना की  सूचना पाकर बहरागोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार व बहरागोड़ा अंचल अधिकारी भोले शंकर महतो तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने जेसीबी मंगवाकर मृतकों को मिट्टी से बाहर निकाला.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!