बहरागोड़ा : बड़सोल थानान्तर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय के पास घटी एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राप्त समाचारों के अनुसार दो बाइक सवार नीरज खान व सूरज खान दोपहर में एनएच 49 पर अपनी बाइक से पश्चिम बंगाल में हल्दिया के निकट श्रीरामपुर स्थित अपने घर जा रहे थे इसी क्रम में जब वे लोग जवाहर नवोदय विद्यालय के पास पहुंचे तो उनकी बाइक में पीछे से किसी कार ने धक्का मार दिया जिससे वे दोनों चलती बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.वाहन सवार मौके का फायदा उठा का भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उठाया गया और पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को उठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी . वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सको ने जांच कर बताया की दोनों के सिरों में गंभीर चोट आयी है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. और गाडी की खोज कर रही है. वहीँ ये दोनों व्यक्ति ओडिशा के झरपोखरिया में रहकर क्षेत्र में घूम-घूम कर टाइल्स बैठाने का काम करते हैं. और आज भी वो झरपोखरिया से अपने घर पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर ही जा रहे थे.