चाकुलिया के सोनाहातु में आयोजित हुई दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता विधायक समीर ने किया पुरस्कार वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सोनाहातु पंचायत के आंधारिया गांव में स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर एसएससी क्लब आंधरिया की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में बैतोर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक समीर कुमार मोहन्ती शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने फाइनल मुकाबला में दोनो टीम के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान पुरस्कार वितरण में विजेता हुए टीम दुस्ताना अस्ताना एफटी को 20,000 ओर उपविजेता हुई टीम सुपर किंग बहरागोड़ा एफसी को 15000 रुपया देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बीस सूत्री  अध्यक्ष साहेब राम माण्डी, अमर हांसदा, बाबलु हेम्बम, कमिटी के सदस्य अध्यक्ष बाघराय सोरेन, सचिव नविन हेम्बरम, बंकिम महतो, जन्मेजय महतो, दिकुराम हेम्बरम, सरकार किस्कू, चुनाराम हेम्बरम, किसुन किस्कू, गणेश मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें