चाकुलिया: मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत धानघोरी गांव के फुटबॉल मैदान में 29 वां वर्ष पंचापल्ली आदिवासी क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांव के 24 फुटबॉल टीम भाग लिया. जबकि बुधवार को उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुखिया राम मुर्मु ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल पर किक मार कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. जबकी प्रथम प्रतियोगिता खाड़बंदा क्लब वनाम भूतिया क्लब के बिच उद्घाटन मैच खेला गया. जिसमें भूतिया क्लब ने 1 गोल से खाड़बंदा को पराजित किया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच गुरुवार को खेला जाएगा. इस मौके पर ग्राम प्रधान समाय मुर्मू, कूनू हेम्ब्रम, रवीन हेम्ब्रम, विनन्द पातर, संजय पातर, लादेन हेम्ब्रम, रूपाइ हेम्ब्रम, विश्वजीत राना, कृष्णो मान्ना आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल