Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं एवं सहायिकाओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखण्ड में समेकित बाल विकास परियोजना, यूनिसेफ एवं विक्रमशिला एडुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में चयनित किये गए 23 आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं एवं सहायिकाओं को शाला पूर्व शिक्षा पर दिनांक 11 से 14 अक्टूबर दो बैच के माध्यम से दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में विद्यालय पूर्व शिक्षा की आवश्यकता, महत्वता के विषय में बताया गया एवं सेविका और सहायिकाओं को नन्हे कदम पाठ्यक्रम से सम्बंधित गतिविधियों के संचालन हेतू प्रशिक्षण दी गई. प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के घरेलू सामग्रियों के माध्यम से बच्चों को गतिविधियों में कैसे शामिल किया जाए उसके बारे में अभिभावकों को जानकारी देने जिससे बच्चों का समय अनुसार पूर्ण विकास जैसे शारिरिक, मानसिक, सामाजिक, नैतिक, रचनात्मक, भावनात्मक, संवेगात्मक विकास, एवं भाषा विकास में अभिभावको की भूमिका को सुनिश्चित करने सम्बंधीत गतिविधियों पर विक्रमशिला संस्था द्वारा निर्मित गतिविधि आधारित कैलेंडर सेविकाओं एवं सहायिकाओं में वितरण किया गया. इस दौरान विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के प्रशिक्षकों में संगीता कुमारी, सुमन गोस्वामी और पिन्टू दास द्वारा बच्चों के सभी विकासात्मक क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों के लिए छोटे छोटे समूहों में शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) का निर्माण एवं उपयोग कर के भी दर्शाया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की एवं सभी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणादायक आशीर्वचन दिया. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका बेलमती जोंको, लिदी बास्के, सबिता सिन्हा, शकुंतला सिंकू आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!