जमशेदपुर के बिष्टुपुर व गोलमुरी में फांसी लगाकर दो युवको ने की आत्महत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर में इन दिनों आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हालाँकि कई सामाजिक संस्थाए इस मामले को लेकर लगातार काउंसिलिंग कार्यक्रम चलाते रहती हैं मगर ये दौर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. सोमवार का दिन भी आत्महत्याओं के नाम रहा. जहाँ गोलमुरी और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में दो अलग -अलग  लोगों ने फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली.

गोलुमरी थाना क्षेत्र के टुइलाडूंगरी निवासी 37 वर्षीय शिवकुमार उर्फ़ छोटू नामक युवक जो एक कम्पनी में मार्केटिंग का काम करता था रविवार की रात करीब 11 बजे फांसी के फंदे से झूल गया. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनलोगों ने गोलमुरी पुलिस को घटना कई सूचना दी जिसके बाद जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों के अनुसार छोटू एक निजी कम्पनी में मार्केटिंग का काम करके घर चला रहा था. अचानक करीब डेढ़ महीने पहले कम्पनी बंद हो गयी जिसके बाद से वह अक्सर तनाव में रहने लगा था. उसी के कारण उसने अपने को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली.

एक अन्य मामले में बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह बी ब्लॉक निवासी पेशे से दर्जी 42 वर्षीय मो सरफराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सरफराज ने दुपट्टे का फंदा बनाया और फांसी पर लटक गया. सोमवार सुबह पुलिस ने उनके शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  साकची में उनकी कपडा सिलाई की  दुकान है. मृतक के भाई शमीम ने बताया की सरफराज के परिचित एंब्रोज ने सरफराज के नाम पर दो गाड़ी और दो एसी फाइनेंस करवा ली थी. दो माह से उसने किश्त नहीं भरी थी. फाइनेंस कंपनी वाले घर पर आकर परेशान करते थे. जिस कारण तनाव में आकर सरफराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Leave a Comment

और पढ़ें