Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने चाकुलिया के स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में 100 शय्या वाले छात्रावास का किया उद्घाटन, कहा विश्वकर्मा योजना छोटे कारीगरों के लिए वरदान साबित होगा

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में निर्मित 100 बेड वाले अनुसूचित जनजाति छात्रावास का उद्घाटन रविवार को संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा और विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व स्वस्थ मंत्री डॉ दिनेश षड़ंगी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, संस्थान के सीओ योगेंद्र सिंह शामिल थे. इस दौरान सर्वप्रथम कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण मोहंती ने केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा को फूलो का गुलदस्ता देकर, विद्यार्थियों द्वारा शंख ध्वनि और आदिवासी नृत्य के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इसके उपरांत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने 120 फीट लंबे तथा 26 फीट चौड़े स्क्रीन पर रिमोट कंट्रोल से अतिथि छात्रावास का उद्घाटन किया. इसके उपरांत स्टेट टॉपर में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थी इलेक्ट्रीशियन से अंशु कुमार वैद्य 99.33 प्रतिशत ओर फीटर से रवि मुंडा 96.17 प्रतिशत लाने पर दोनों विद्यार्थी को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण कुमार मोहंती ने कहा की आईटीआई 2016 में गोवर्मनेट इंडिया से मान्यता प्राप्त हुआ था. झारखंड नही पूरा भारत के मानचित्र में चाकुलिया स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज का भी नाम है. इस कॉलेज ने 98 प्रतिशत प्लेसमेंट देने का काम किया है. आईटीआई कॉलेज दुसरे स्थान पर है. इस कॉलेज में 5 राज्य के विद्यार्थी पढ़ाई करते है. तरुण मोहंती ने आदिवासी वेलफेयर सोसायटी को धन्यवाद दिया. प्रिंसिपल ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से आग्रह करते हुए कॉलेज के अंदर लगे बिजली के पोल को हटाने का मांग किया. उन्होंने बताया की कॉलेज परिसर काफी जर्जर हो गई है उसे मरम्मती करने की मांग की.

संस्थान के सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया की स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में जल्द ही दो सब्जेक्ट को एड किया जायगा. विद्यार्थियो के लिए डीजल मेकेनिकल ओर सिलाई सेंटर खोलने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने कहा की हॉस्टल के विद्यार्थी के लिए एक लैब्रेटरी भी खोला जाएगा.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षड़ंगी ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आदिवासी जनजाति मंत्रालय को बनाकर एक गौरव का काम किया है. साथ ही मांग करते हुए कहा की बंदे भारत ट्रेन मां स्टॉपेज घाटशिला और चाकुलिया में किया जाय. झारखंड सरकार द्वारा कोई पहल नहीं करने के कारण अभी तक बुरामरा रेल लाइन का रुका हुआ है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि कहा कि नवंबर तक उसका शिलान्याश कराया जाय. चाकुलिया में कई एकड़ जमीन बेकार पड़ा हुआ है उसे कार्गो एयरपोर्ट बनाने का मांग किया.

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा की अटल बिहारी वाजपेई का सपना था कि अनुसूचित जनजाति को आगे बढ़ाना है. आदिवासी मंत्रालय द्वारा इस आईटीआई में जिस तरह शिक्षको की कड़ी मेहनत से ही आज इतनी अच्छी रिलास्ट करके स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज का नाम देश के मानचित्र में अंकित हुआ है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक शिक्षा का दीप जलना चाहिए. इस दौरान सांसद ने आईटीआई कॉलेज को सोलर पैनल लाइट देने की घोषणा की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा की नए छात्रावास का उद्घाटन से छात्र यहां रहकर अपना पढ़ाई कर सकते है. स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज से अच्छे अंक लेकर चाकुलिया आईटीआई का नाम रोशन किया इसले लिए बधाई दी. इस ताकि की गूंज से आने वाले दिनों में विद्यार्थियों को ऐसा हौसला बढ़ेगा ताकि कोई भी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने में कोई दिक्कत जा होगा. अपने माध्यम से अंस्था का ओर संस्था के माध्यम से आपकी गरिमा बढ़ेगी. युवाओं के एकजुटता से आने वाले कई वर्षो तक युवाओं का देश बनने वाला है. जहां कोई नही पहुंचा वाला भारत पहुंचा. ये संस्था के माध्यम से सभी को रोजगार दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया जिससे छोटे छोटे कारीगरों को उसका लाभ मिलेगा. उसके अलावे स्किल डेवलपमेंट से सभी को लाभ मिलेगा. लेकिन हमे अपना प्रयास जारी रखना है.कार्यक्रम के पूर्व पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र के नेतृत्व में भाजपाइयों ने बिरसा चौक पर गाजे बाजे के साथ केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बिरसा चौक में स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के अंत में आईटीआई कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए उपकरणों का अवलोकन किया.

इस मौके पर घाटशिला के पूर्व विधायक  लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद सदस्य धारित्री महतो, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, जगन्नाथ महतो, मनोरंजन महतो, मोहन सोरेन, सुशील शर्मा, मनोज अग्रवाल, संजय दास, कृति महतो, पीजुश पात्र, मनोज बेरा, राजन पाल, नितेंद्र महतो, अभिषेक कालिंदी, शुक्ला मोहंती, संजीत राउत आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!