केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 9 सितम्बर को करेंगे चाकुलिया के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में 100 बेड के नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में निर्मित 100 बेड वाले अनुसूचित जनजाति छात्रावास का उद्घाटन आगामी 9 सितंबर को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. इसको लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण महंती ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से शनिवार को जमशेदपुर स्थित उनके आवास पर भेंट की और आमंत्रण पत्र दिया. प्राचार्य ने बताया कि उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, विधायक समीर कुमार मोहंती, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित होंगे. उद्घाटन समारोह में 120 फीट लंबे तथा 26 फीट चौड़े उद्घाटन पर्दे को रिमोट कंट्रोल के माध्यम से अतिथियों द्वारा खोला जाएगा. इस दौरान उद्घाटन समारोह की तैयारी में कॉलेज के प्रशिक्षक पिजुश पात्र, मनोज बेरा, राजेन पाल, निरपेंद्र महतो, अभिषेक कालिंदी, रंजीत राउत कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें