Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

केन्द्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरूगन ने जमशेदपुर में किया पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्घाटन

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के द्वारका में भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो सेंटर के प्रथम चरण यशोभूमि को राष्ट्र को समर्पित किया, साथ ही कारीगरों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। उन्होंने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’, पीएम विश्वकर्मा लोगो, टैगलाइन और पोर्टल भी लॉन्च किया।

इसी क्रम में जमशेदपुर के बिरसा मुंडा सभागार में आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का विधिवत् उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न प्रकार के स्टॉल का भी उद्घाटन एवं निरीक्षण किया और शिल्पकारों से भेंट की। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो सहित कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्वकर्मा जयंती के दिन हमारे देश के विश्वकर्मा के लिए बड़ा कार्यक्रम ले कर आए हैं। भारत सरकार ने छोटे और पारंपरिक विधाओं में कार्य करने वाले ऐसे 18 प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को सम्मिलित किया है, जिसे पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलेगा। इनमें कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, बढ़ई, लोहार, सोनार, कुम्हार, शिल्पकार, धोबी, दर्जी आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थी को 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण और ₹500 प्रतिदिन कि दर से स्टाइपेंड भी दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण के उपरांत टूल किट हेतु ₹15000 ई वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में डिजिटल पेमेंट छोटे-छोटे दुकानों और स्टालों में हमें देखने को मिल रहा है। यह बेहद खुशी की बात है और जो भी कार्य अब होगा, सब डिजिटल के माध्यम से ही उसका लेनदेन होगा और उसमें भी सरकार लाभ देगी।
उन्होंने कहा कि कारीगरों को प्रथम चरण में ₹एक लाख का ऋण तथा द्वितीय चरण में ₹2 लाख का कोलेटरल फ्री ऋण 5% ब्याज के दर से दी जाएगी। साथ ही पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फोर लोकल” एवं “मेक इन इंडिया” आह्वान के तहत झारखंड के प्रोडक्ट अब अमेरिका सहित अन्य देशों तक जा सकते हैं।

इस अवसर पर जमशेदपुर के उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन एवं अन्य अतिथिगण को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट किया। कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के रूप में करीब 800 ग्रामीणजन, लाभार्थी के साथ कई सरकारी विभागों, वित्तीय संस्थानों आदि के अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!