Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

यूसिल जादूगोड़ा ने सीएसआर के तहत प्रदान किये पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस को चार बोलेरो वाहन

जादूगोड़ा : यूरेनियम उत्पादन करके देश की प्रगति में अग्रणी भूमिका निभा रही सार्वजानिक क्षेत्र की कम्पनी यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस बल को निगमित सामाजिक दायित्व के तहत चार बोलेरो वाहन प्रदान किये गए. यूसिल के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने यूसिल के अधिकारीयों  तथा पुलिस अधिकारीयों की उपस्थिति में सुंदरनगर थाना में पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल को चारों वाहनों की चाबियाँ सौंपी .

इस बारे में जानकारियां देते हुए यूसिल के उप- महाप्रबंधक ( का० / औ० सं० ) राकेश कुमार ने बताया की यूसिल जादूगोड़ा खान समूह अपने कार्यस्थल के आसपास के क्षेत्रों में निगमित सामाजिक दायित्व के तहत हर मुमकिन सुविधाएँ और सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं. पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस बल पूरे जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में काम कर रही है. जिसके सकारात्मक परिणाम के रूप में जिलेवासी अमन चैन से रह रहे हैं . ऐसे में हमारा भी दायित्व है की हम अपने स्तर से पुलिस बल को सहयोग करें . इसी उद्देश्य से कम्पनी की और से निगमित सामाजिक दायित्व के तहत जिला पुलिस को ये गाड़ियाँ उपलब्ध करवाई गयी हैं . ताकि उन्हें कहीं भी पहुँचने और अपराध नियंत्रण में सुगमता हो.

पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने इस मौके पर यूसिल के अधिकारीयों का आभार व्यक्त किया और कहा की कम्पनी और प्रशासन का आपसी सामंजस्य कई सारी समस्याओं को बिना किसी एक्शन के ख़त्म कर देता है . जिला पुलिस अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार बिना रुके काम कर रही है. उन्होंने कहा की जब किसी भी काम करने वाले समूह के पास पर्याप्त संसाधन होता है तो काम करने में आसानी होती है और बेहतर रिजल्ट निकल कर आता है .

इस मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग , अपर पुलिस अधीक्षक ( नगर ) सुमित्त अग्रवाल मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रेशेखर आज़ाद, सुंदरनगर थाना प्रभारी,जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा भी उपस्थित थे .

वहीँ यूसिल से गिरीश गुप्ता ( प्रबंधक /अभियान ) संजीव रंजन ( प्रबंधक /कार्मिक ),गोविन्द बल्लभ उत्प्रेती,अंजोर बारला, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे .

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!