चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत स्थित जोड़ाम हॉट मैदान में अमरदीप सेवा संस्थान एवं झारखंड स्वयंसेवी संस्थान संगठन द्वारा महा ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस महा ग्राम सभा में प्रखंड के 12 पंचायत के लोग एवं महिला समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी वंदना सरण शामिल हुई. इस दौरान ग्रामीणों को 19 योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. साथ ही संगठन के प्रदेश सचिव असीत महतो ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित चार योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इस दरमियान अध्यक्ष जवाहरलाल महाली, उपाध्यक्ष मीरा तिवारी, और कोल्हान प्रभारी ने सभा को संबोधित किया. इस मौके पर ग्राम प्रधान हरीश महाली, सुभाष महतो, पानमुनी महतो, यशोदा महतो, बबलू महतो, माथुर महतो, जोशना महतो, गिरीश महतो आदि उपस्थित थे.
