Chakradharpur :-गिरिराज सेना के संरक्षक कमलदेव गिरि की बहन के साथ हुई मारपीट के मामले की जांच करने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी बुधवार को चक्रधरपुर पहुंची. शहर के भारत भवन के समीप 12 नवंबर 2023 की शाम गिरिराज सेना के संरक्षक सह हिन्दूदवादी युवा नेता कमलदेव गिरि की हत्या कर दी गई थी.
वहीं 29 दिसंबर की शाम चाईबासा में स्व. कमलदेव गिरि की छोटी बहन के साथ पुलिस द्वारा मार-पिट किया गया था. इस मामले की जांच को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी बुधवार को स्व. कमलदेव गिरि के चांदमारी स्थित शौंडिक धर्मशाला के पास आवास पहुंची. यहां उन्होंने स्व. कमलदेव गिरि के माता-पिता, बड़े भाई व छोटी बहन पूजा गिरि व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात किया.
पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली से हैरान, सौंपी जाएगी रिपोर्ट – ममता
इस दौरान स्वर्गीय कमलदेव गिरि के आवास में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली से मैं हैरान हूं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मेरे आगमन व पीड़ित परिवार से मिलने जाने की सूचना पूर्व में होने के बावजूद स्व. कमलदेव गिरि के परिजनों को मात्र दस मिनट पहले सूचना दिया गया. साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली से मैं हैरान हूं. उन्होंने कहा कि एक महिला को पुलिस द्वारा घसिटना, प्रताड़ित करना, भाई की हत्या के बाद एम्बुलेंस नहीं देना काफी निंदनीय घटना है. इस मामले को लेकर वे रिपोर्ट तैयार कर रही हैं जल्द ही वे रिपोर्ट आयोग को सौंपेंगी और उचित कार्रवाई की मांग करेंगी.
भाई की हत्या के बावजूद पुलिस नहीं दे रही सुरक्षा – उमाशंकर गिरि
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी से स्व. कमलदेव गिरि के बड़े भाई उमा शंकर गिरि ने कहा कि छोटे भाई की हत्या होने के बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा हमें सुरक्षा नहीं दी जा रही है. छोटा भाई जब जीवित था, तब वे भी सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाते रहें, अंतत: उसकी हत्या कर दी गई. हमारे परिवार के सदस्यों पर भी खतरा है, लेकिन इसके बावजूद हमें सुरक्षा नहीं दी जा रही. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर परिवार ने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य को अवगत करा दिया है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को लेकर चाईबासा में वरीय अधिकारियों से बात करेंगी. वहीं स्व. कमलदेव गिरि की छोटी पूजा गिरि ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य के घर आने से हमें आस जगी है कि न्याय अवश्य मिलेगी.