जमशेदपुर : टाटा मोटर्स क्वालिटी विभाग के सौजन्य से विभाग के महा प्रबंधक क्वालिटी एश्योरेंस प्रमोद भूरे के कुशल नेतृत्व में ” गुणवत्ता जागरूकता ” कार्यक्रम के तहत सुबह 6:00 बजे से टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम से 3 किलोमीटर के “वॉक- ए -थॉन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्लांट हेड टाटा मोटर्स जमशेदपुर रविंद्र कुलकर्णी , विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ‘तोते’ , महामंत्री आर के सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महाप्रबंधक क्वालिटी एश्योरेंस (विभाग) टाटा मोटर्स प्रमोद भूरे ने अतिथियों का स्वागत संबोधन से अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि रविंद्र कुलकर्णी ने वॉक- ए- थान को झंडी दिखाकर विधिवत प्रारंभ किया। इस आयोजन में कुल 750 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में हुआ। जहां मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा आज का दौर प्रतिस्पर्धा का है। प्रतिस्पर्धा में बने रहने का मूल मंत्र है गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखना । वर्तमान समय में जीवन के हर क्षेत्र में आज कड़ी स्पर्धा है । अतः अपनी गुणवत्ता के प्रति सजग रहना हम सभी का दायित्व है, तभी हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। टाटा मोटर्स के द्वारा क्वालिटी मन्थ के अवसर पर क्वालिटी विभाग की ओर से तरह-तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।लोगों को क्वालिटी के बारे में जागरूक करने के लिए उनकी इस नई पहल का उन्होंने सराहना किया और सफल आयोजन के लिए शुभकामना दिया । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आर के सिंह ने भी सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक क्वालिटी एश्योरेंस नितेश कुमार ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टाटा मोटर्स क्वालिटी विभाग के महाप्रबंधक प्रमोद भूरे , उप महाप्रबंधक गौतम ठाकुर , अंतरराष्ट्रीय एथलीट संजीव कुमार तोमर, वरिष्ठ प्रबंधक (QA) नितेश कुमार, मनीष कुमार, अजय दास टाटा मोटर्स खेल विभाग , टाटा मोटर्स वेंडर्स के अधिकारियों, सुरक्षा विभाग , चिकित्सा विभाग, स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों का विशेष सहयोग रहा।