Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विधालय में हुई विद्यार्थियों की वजन एवं हिमोग्लोबिन की जांच

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विधालय प्रांगण मे मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम के द्वारा विधालय के 85 विधार्थियो का वजन एवं हिमोग्लोबिन की जांच की गयी. इस दौरान दो विधार्थियो का हिमोग्लोबिन कम पाया गया. साथ ही उन बच्चो को आयरन की गोली देकर आगे भी गोली खाने की सलाह दी गयी. इस दरमियान सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपना अपना हिमोग्लोबिन, सुगर तथा बीपी जांच किया जिसमे सभी शिक्षकों का सही पाया गया. इस मौके पर पर एएनएम जानवी बेहरा, सविता मंण्डल, पुष्पा एक्का, एचएमबी एस नायेक, शिक्षक गोविन्द गोप, संदीप बेरा, विश्वनाथ पाल, कमलेश सिह, अंजन भोल, राजीव कु मल्लिक, मनोज घटवारी, सीतामुनी टुडू, राईमोनी टुडू, जानती  मुर्मू, बासन्ती मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!