Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा सिद्धू -कान्हू चौक में आयोजित हुआ विश्व आदिवासी दिवस समारोह, पोटका विधायक संजीव ने कहा ,अपने अधिकारों और दायित्वों के प्रति जागरूक हों आदिवासी युवा

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा स्थित सिद्धू -कान्हू  चौक में आदिवासी युवा संघर्ष समिति एवं मेचुआ  ग्रामसभा की और से विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन किया गया।  दोपहर में शुरू हुए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने भागीदारी की l

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के  विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे l सबसे पहले दीप प्रज्वल्लित कर विधायक एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया l इस समारोह में आये आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए  विधायक संजीव सरदार ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज के  लिये गौरव का दिन है, जो आदिवासी समाज को  उसके अधिकारों और दायित्वो  का बोध कराती है। परन्तु वर्तमान समय में इस देश मे आदिवासियो की घटती जनसंख्या चिंता का विषय है। उन्होंने कहा की आदिवासी समाज हमेशा से  ही प्रकृति पूजक रहा है, जो हमेशा जल, जंगल और जमीन की रक्षा हेतु हमेशा तत्पर रहता है l  यह बात आज की नहीं है बल्कि कई हज़ार साल पुराने इतिहास में भी दर्ज है।

जल, जंगल और जमीन की रक्षा करते हुये आदिवासी समाज के वीर योद्धाओं ने अंग्रेजों  के साथ भी सबसे आगे लड़ने का काम किया था। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासियों के विकास के लिये लगातार काम कर रही है, चाहे आदिवासी समाज के पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत करने का मामले हो या आदिवासी समाज के श्मशान, मशान, जाहेरथान को संरक्षित करने का काम हो। सरकार आदिवासी युवाओं को रोजगार देने का भी काम कर रही है, युवाओं से अपील होगा कि वह अपने हक और अधिकार को लेकर जागरूक रहे।

इस  मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से भाटिन, कुलडीहा एवं आसनबनी पंचायत के 16 संथाल एवं एक-एक भूमिज एवं हो गांव के ग्रामीणों के बीच मांदर एवं नगाडे का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में माझी युवराज टुडू, झामुमो नेत्री हीरामणि मुर्मू, मुखिया श्रीराम सोरेन, मुखिया बाघराय सोरेन, पंसस सीताराम हांसदा, सरस्वती मुर्मू, दिनेश सरदार, बीएन बास्के, सुधीर सोरेन, प्रभात माझी, रमेश सोरेन, बबलू चौधरी, श्यामदास सोरेन, प्रदीप हांसदा, संतोष सरदार, मधु सोरेन, सुनील मुर्मू, मंगल बिरुली, अनिता सोरेन, बविता सोरेन आदि उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!