जमशेदपुर : लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर के जॉगर्स पार्क सोनारी में शहर के जाने-माने योगाचार्य सह योगा फिजिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव प्रणव नाहा और राजशेखर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को प्रातः 6:00 बजे से योगासन के कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में बच्चे, बूढ़े , जवान लोगों ने भाग लिया और इस योग शिविर का लाभ उठाया। मौके पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सोनारी जॉगर्स पार्क के सचिव जेपी सिंह ने किया। जेपी सिंह ने अपने संबोधन में योगाचार्य प्रणाम नहाए और राज शेखर के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना किया और अनुरोध किया भविष्य में भी इस तरह के शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते रहें अंत में धन्यवाद ज्ञापन योगाचार्य प्रणाम नहाने दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में जॉगर्स पार्क सोनारी के अधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया।
