चाकुलिया : चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण पर आए सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी से बुधवार को जिला परिषद सदस्य धारित्री महतो ने मुलाकात कर डेंगू, मलेरिया, डायरिया के रोकथाम हेतु ज्ञापन सौंपा. इस दौरान लिखित तौर पर सिविल सर्जन से कहा कि क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, डायरिया बहुत तेजी से फैलने लगा है. उसके रोकथाम हेतु डीडीटी क्लिचिंग पाउडर और एंटी लार्वा मेरे पारषदीय क्षेत्र में छिड़काव करने की मांग की. इस दौरान जिला परिषद सदस्य ने कहा की मेरे क्षेत्र में डेंगु, मलेरिया बुखार का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इसके रोकथाम हेतु मेरे परसदीय क्षेत्र के 10 पंचायत में डीडीटी ब्लिचिंग पाउडर, एंटी लार्वा छिड़कार करने के व्यवस्था किया जाए. ताकि इस क्षेत्र के लोगों में इन बीमारियों के चलते मन में जो भय हैं वो दूर हो सकें. उन्होंने कहा कि सभी गांव में सर्वे कर जहां-जहां बीमारी का लक्षण मिल रहे हैं उसे क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया जाए और मरीज का इलाज किया जाए. इस समस्याओं को सुनकर सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने जिला परिषद सदस्य धारित्री महतो को अस्वस्थ किया कि आगामी कल से ही यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र में शुरू कर दिया जाएगा.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल