Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर कोर्ट मे पेशकार पर हुए हमले के बाद ज़ोनल जज सुजीत नारायण प्रसाद पहुंचे जमशेदपुर न्यायालय डीसी एसएसपी के साथ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

जमशेदपुर : शुक्रवार को जमशेदपुर न्यायालय में एडीजे-1 के क्लर्क पर हुए हमले के बाद शनिवार को जोनल जज सुजीत नारायण प्रसाद जमशेदपुर न्यायालय पहुंचे. उनके साथ पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी और डीसी भी थे . उन्होंने न्यायालय के पदाधिकारियों और कर्मियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली और पूरे न्यायलय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर एसएसपी को निर्देश भी दिए. इधर इस घटना के बाद शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं ने स्वयं को न्यायिक कार्यों से अलग रखा और इस घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया. सभी वकीलों की मांग है की कोर्ट की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की डयूटी रात के आठ बजे तक बढाई जाये. जिससे कोर्ट के कर्मी भयमुक्त वातावरण में कार्य कर सकें. वैसे तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कर जिस प्रकार अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है उससे कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह तो लग ही गया है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!