जमशेदपुर पुलिस को मिली सफलता हथियारों के साथ दबोचे गए तीन अलग -अलग थाना क्षेत्रों से छह अपराधी, कांडों का हुआ उद्भेदन मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर  : अपराधियों पर नकेल कसते हुए  जमशेदपुर पुलिस ने जिले के तीन अलग -अलग थाना क्षेत्रों से छः अपराधियों को चोरी का सामान और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है . इसके साथ ही पुलिस ने परसुडीह थाना क्षेत्र एवं बाग़बेड़ा थाना क्षेत्र मे हुए दो कांडों का उद्भेदन भी किया है यहाँ भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वरीय पुलिस  अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया की विगत 23 नवम्बर को पुलिस कों गुप्त सुचना मिली थी की साकची थाना क्षेत्र स्थित साकची गौशाला मैदान के पास क्वार्टर मे कुछ अपराधी किसी बड़े अपराध कों अंजाम देने की योजना बना रहें हैं, पुलिस ने सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर वहां छापेमारी की जहाँ से पुलिस ने जितेश कुमार, रवी उपाध्याय एवं राहुल साहू नामक तीन अपराधियों  कों गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने तीन लोडेड पिस्टल  मैगजीन समेत भारी मात्रा मे जिंदा कारतूस जब्त किया है, एसएसपी ने बताया की इन अपराधियों का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है.

इसके साथ ही 23 नवम्बर को परसुडीह थाना क्षेत्र मे हुई मोबाइल फोन छिनतई की घटना में पुलिस ने अभिषेक मिंज नामक अपराधी कों गिरफ्तार किया है. वहीँ काण्ड में लिप्त उसका एक साथी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है . इसके पास से दो मोबाइल फोन  समेत घटना मे प्रयुक्त स्कूटी कों भी बरामद किया गया है, इस अपराधी का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है.

वहीँ विगत दिनों बाग़बेड़ा थाना क्षेत्र मे प्रमोद साव नामक व्यक्ति के घर हुए चोरी के मामले मे भी पुलिस ने दो अपराधियों  दीप शर्मा एवं राहुल राजभर कों गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है, इनके पास से पुलिस ने चोरी किये गए सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किये हैं, इन दोनों ही अपराधियों का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार सभी लोगों को काण्ड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 

और पढ़ें

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’