गालूडीह : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गालूडीह शाखा की ओर से संस्था के संस्थापक पिता श्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर काफी संख्या में गालूडीह सेवा केंद्र से जुड़े भाई बहनों ने ब्रह्मा बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए संस्था के कदमा प्रभारी बीके संजू बहन ,अलका बहन ,प्रीति बहन, गोपाल भाई ,रंजीत भाई ,संजय भाई ,रामलाल भाई ,अनिल भाई ने सामूहिक रूप से बाबा के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए समाज सेवी सुभाष सिंह ,हराधन सिंह ,अजय भाई भी उपस्थित थे। कदमा गालूडीह संस्था प्रभारी संजू बहन जी ने ब्रह्मा बाबा के जीवन कहानी बताते हुए बताया की ब्रह्मा बाबा का जीवन त्याग तपस्या से भरा हुआ जीवन था उन्होंने जो कुछ कहा करके दिखाया। ब्रह्मा बाबा पैसे से डायमंड के व्यापारी थे। जब उनके तन में शिव बाबा की प्रवेशता हुई शिव बाबा ने उनका नाम प्रजापिता ब्रह्मा रखा और उन्हें नए सतयुगी सृष्टि के लिए तैयार किया ।
उन्होंने अपना सारा कारोबार ईश्वरीय सेवा के विस्तार प्रचार के लिए लगा दिया । उनके त्याग तपस्या से ही एक छोटा सा ओम मंडली से शुरू हुआ यह संस्था आज 140 देशों में 5000 सेवा केंद्रों के द्वारा मानवता की निशुल्क सेवा कर रहा है । जन-जन को ईश्वरीय संदेश से लाभान्वित कर रहा है ,सुख शांति शक्ति का वरदान दे रहा है, यहां जो भी आते हैं रोते हुए आते हैं हंसते मुस्कुराते हुए जाते हैं , रोते चिल्लाते अनेक लोगो को जीवन दान दिया है ।ऐसे महापुरुष ऐसे महान तपस्वी के स्मृति दिवस पर हम सभी भाग्यशाली आत्माएं अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बहुत ही सुखद एहसास कर रहे हैं और उनके पदचीन पर चलने का दृढ़ संकल्प भी ले रहे हैं । इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सबका जीवन खुशहाल बने सभी फले-फूले यही हम सब की शुभकामना है ।