Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जादूगोड़ा के दुड्कु में आद्या शक्ति महिला अखाडा का हुआ गठन गुरु के रूप में हुई कंचन षाडंगी की ताजपोशी, कहा रामनवमी में होगा महिला शक्ति का प्रदर्शन

जादूगोड़ा : महिलाओं एवं किशोरी युवतियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के उद्देश्य से जादूगोड़ा क्षेत्र के दुड्कु गाँव के फूटबाल मैदान में आद्या शक्ति महिला अखाडा का गठन किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में कंचन कुमार षाडंगी को गुरु के  रूप में चुना गया.

इस मौके पर उपस्थित दुर्गा वाहिनी की झारखण्ड प्रान्त संयोजिका अरुणा षाडंगी ने कहा की आज के समय में महिलाओं को अपने आत्मरक्षा के लिए स्वयं ही आत्मनिर्भर होना होगा. शास्त्र के साथ – साथ शस्त्र चलाना भी सीखना होगा. ताकि समय आने पर अपनी और अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सकें. मौजूदा समय में नारी की सुरक्षा एक समस्या बन गयी है. इसके लिए दुर्गा वाहिनी हरदम तैयार है . उन्होंने गुरु कंचन कुमार षाडंगी की इस प्रयास के लिए सराहना करते हुए कहा की अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर उनके द्वारा किशोरी युवतियों को दिया जाने वाला ये शस्त्र प्रशिक्षण आने वाले समय में सभी के लिए काफी मददगार साबित होगा.

अखाडा के गुरु कंचन कुमार षाडंगी ने कहा की गाँव की युवतियों और किशोरियों को प्रशिक्षित करने का ये विचार अपनी बड़ी बहन को शस्त्र का अभ्यास करते देखकर आया. उसके बाद से गाँव की सभी लड़कियों को लेकर एक समूह बनाया और उन्हें लाठियों का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया. आज इस अखाड़े में करीब 40 लड़कियां प्रशिक्षण ले रही हैं . इन सभी लोगों का युद्ध कौशल आने वाले रामनवमी में क्षेत्र के लोगों को देखने को मिलेगा . आद्या शक्ति महिला अखाडा इस रामनवमी जुलूस में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाएगी .

इसके बाद अखाड़े की सभी लड़कियों ने लाठी भांज कर तथा तलवार के माध्यम से अपनी युद्ध कला का प्रदर्शन भी किया.

इस मौके पर दुर्गा वाहिनी की पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजिका अर्चना सिंह , पोटका संयोजिका पिंकी सिंह, लक्ष्मी साहू,रेशमा पात्रो,मोइना पात्रो,निकी प्रसाद,नीलिमा गिरी सहित अखाड़े की सभी सदस्य उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!