Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा : दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आयोजित हुआ आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम डीटीओ एवं बीडीओ ने लाभुको को दी सरकारी योजनाओं की सौगात, 85 वर्षीय वृद्धा महिला का पेंशन हुआ ऑन स्पॉट स्वीकृत स्वयं सहायता समूहों को बांटे गए ऋण

जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया . इस कार्यक्रम में पंचायत वासियों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और झारखण्ड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए .

कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पदाधिकारी के रूप में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय प्रखंड विकास पदाधिकारी बिजय कुमार महतो , मुखिया मंजरी बांद्रा एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया .

इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए डीटीओ सह विशेष पदाधिकारी ने कहा की आम जनमानस के बीच सरकारी योजनाओ को सुगमता से पहुंचा कर उन्हें उसका लाभ देने के उद्देश्य से सरकार ने इस कार्यक्रम को शुरू किया है . जिससे आम लोगों को जो प्रखंड और अंचल कार्यालयों तक नहीं पहुँच पाते हैं उनका कार्य काफी सरल हो गया है . सारे विभाग के लोग एक ही स्थान पर एकत्र हैं बस आवेदन जमा करना है . उसके बाद उसका त्वरित गति से समाधान किया जायगा.  आज अबुआ आवास योजना के तहत राज्य सरकार वैसे सभी व्यक्ति जिनके पास पक्का मकान नहीं है उनको मकान उपलब्ध करवा रही है . सावित्री बाई फुले किशोरी  समृद्धि योजना के तहत बच्चियों को उच्च शिक्षा दिलवाने में सहायता दी जा रही है .

धनंजय – विशेष पदाधिकारी सह डीटीओ जमशेदपुर 

प्रखंड विकास पदाधिकारी बिजय कुमार महतो ने कहा की आज के शिविर में यह प्रयास है की अधिक से अधिक लोगों के आवेदन लिए जाएँ और जहाँ तक संभव हो उनका समाधान ऑन स्पॉट ही किया जाये . यदि किसी कारण से कोई लाभार्थी इस कार्यक्रम में आवेदन जमा नहीं कर पाता  है  तो वो गले दिन अपने निकटवर्ती पंचायत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आवेदन दे सकता है .

विजय कुमार महतो – प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी 

इसके बाद दोनों अधिकारीयों ने पंचायत भवन परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टालों का निरिक्षण किया और सभी विभाग के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया . इस क्रम में पांडूडीह गाँव के लोगों ने गाँव में बिजली नहीं होने की शिकायत की जिसपर दोनों अधिकारीयों ने तुरंत विद्युत् विभाग के महाप्रबंधक से बात करके पांडूडीह गाँव में बिजली की सुविधा बहाल करने के लिए कहा . महाप्रबंधक ने आश्वाशन दिया की जल्द ही इस दिशा में कारवाई करके गाँव वालों को बिजली की सुविधा दे दी जायगी.

इसके बाद विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया । विशेष पदाधिकारी सह डीटीओ बीडीओ, मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. लाभुको के बीच सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती-लुंगी साड़ी योजना, साईकिल वितरण का चेक, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, कंबल, आदि का वितरण किया गया ।

85 वर्षीय महिला का पेंशन आवेदन मौके पर स्वीकृत , दो स्वयं सहायता महिला समूहों को 4.5 लाख का ऋण वितरित

 इस दौरान  85 वर्षीय वृद्धा महिला पदमा हो का कई दिनों से लंबित पेंशन आवेदन मौके पर ही स्वीकृत कर दिया गया जिससे वृद्धा के चेहरे पर काफी ख़ुशी देखी गयी. इसके साथ ही झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा माँ मंगला आजीविका सखी मंडल, दक्षिणी ईचड़ा को 1.5 लाख एवं माँ मनसा महिला समिति दक्षिणी ईचड़ा  को तीन लाख कुल 4.5 लाख का ऋण वितरित किया गया . यह ऋण बैंक ऑफ़ इंडिया मेचुआ शाखा द्वारा प्रदान किया गया है.

पंचायत स्तरीय शिविर में सेवा का गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा समाजिक सुरक्षा योजनाओं, सर्वजन पेंशन,  इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने, भूमिमापी के लंबित मामलों का निष्पादन एवं निर्वादित मामलों में लगान रसीद निर्गत करने संबंधी आवेदन लिया गया. साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं पंपलेट का वितरण कर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.

इस मौके पर जे एस एल पी एस से पूजा गोप, सुनीता महतो,प्रियंका एकता मिंज, कमलिनी देवी , प्रखंड कार्यालय से प्रकाश कुमार , बीपी आर ओ संपत भुइयां, पंचायत सचिव श्रीपति महतो , कान्हू राम हंसदा,फागु राम मार्डी पशु चिकित्सा पदाधिकारी दीपक महतो,कनीय अभियंता शीतल महापात्रा, संदीप हेम्ब्रम, अंचल निरीक्षक कन्हाई लाल हंसदा, वनपाल अरुण कुमार कर , विद्युत् विभाग के प्रतिनिधि, कृषि विभाग के प्रतिनिधि उप मुखिया माला गुप्ता, वार्ड सदस्य प्रशांत मांझी,गुड्डी मुखी, बिनाका मुखी, रतनी पात्रो  सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे .

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!