Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश सचिव ने डॉ के एस सिद्धू को किया सम्मानित प्रीतम भाटिया व डॉ अजय ने कहा मिले पद्म सम्मान

जमशेदपुर:आज डॉक्टर्स डे पर पत्रकारों की अग्रणी संस्था ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कोल्हान में चर्चित जमशेदपुर के प्रसिद्ध वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ कृपाल सिंह सिद्धू को सपरिवार सम्मानित किया गया है.इस अवसर पर ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया और प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह ने डॉ सिद्धू के जमशेदपुर आवास पहुंचकर ऐसोसिएशन की ओर से विशिष्ट सेवा सम्मान का प्रतीक चिन्ह देकर उनसे मानव सेवा का आशीर्वाद लिया.

बताते चलें डॉक्टर सिद्धू जमशेदपुर ही नहीं पूरे कोल्हान में गरीबों की सेवा के लिए चर्चित हैं.अपने जीवन काल में 89 वर्षीय डॉक्टर सिद्धू ने 25 हजार नि: शुल्क ऑपरेशन और एक लाख लोगों को फ्री दवाईयां बांटी होंगी.इसके साथ ही उन्होंने हजारों पुलिसकर्मी,सेना के जवानों,पत्रकारों सहित अन्य कई वर्ग के लोगों का नि:शुल्क ईलाज किया है.

आज इस मौके पर डॉ सिद्धू की पत्नी किरणजीत कौर,भोपाल से आई उनकी बड़ी बेटी नीना बिंद्रा,यूपी से आई उनकी छोटी बेटी प्रिती बिंद्रा,बहू मनप्रीत सिद्धू और सहायक विनय कुमार भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि देश में डॉ केएस सिद्धू जैसी महान हस्तियों को पद्म सम्मान से नवाजा जाना चाहिए लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि 10 वर्ष पहले उठी इस मांग पर अब तक कुछ नहीं हुआ.उन्होने कहा कि सरकार में मंत्री,सांसद और विधायक रह चुके दर्जनों‌‌ जनप्रतिनिधि डॉ सिद्धू से लाभान्वित हुए होंगे लेकिन किसी ने भी इस पर ठोस पहल नहीं की है. सावधानियां बरतें और मदद करें-डॉ.सिद्धू

एक सवाल के जवाब में डॉक्टर सिद्धू ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सावधानियां बरतने के साथ ही हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

वहीँ जमशेदपुर के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार ने पीड़ित वर्ग की निस्वार्थ सेवा के लिए डॉ सिद्धू को पद्म विभूषण देने की मांग की है . उन्होंने कहा है की पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित डॉ सिद्धू को पद्म सम्मान देने के लिए वो स्वयं भारत के राष्ट्रपति के साथ पत्राचार करेंगे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!