Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जादूगोड़ा के भाटिन गाँव के अजय हेम्ब्रम ने लन्दन की रेवेन्सबोर्न यूनिवर्सिटी से हासिल की पीजी की डिग्री, सीएम ने दी बधाई

जादूगोड़ा : झारखण्ड में जनजातीय समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रयास रंग लाया है . अब झारखण्ड के होनहार युवा मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृति योजना के माध्यम से विदेशों की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से डिग्रियां प्राप्त कर अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर रहे हैं . इसी कड़ी में एक नाम है जादूगोड़ा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र भाटिन में रहने वाले होनहार छात्र अजय हेम्ब्रम का जिन्होंने लन्दन की रेवेन्सबोर्न यूनिवर्सिटी से डिस्टिंक्शन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की है. अजय खुश हैं और कहते हैं भले ही मैंने डिग्री के लिए पढाई की है मगर इसका श्रेय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन को जाता है जिन्होंने हम जैसे गरीब युवाओं को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृति योजना से अच्छादित करके वैश्विक मंच पर छा जाने का गौरव प्रदान किया है. हमारे गाँव जिले और राज्य को विश्व में पहचान मिली है इस पहचान को और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जायगा.

मुख्यमंत्री ने एक्स पर अजय का हौसला बढ़ाते हुए कहा की आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी कहते हैं की गरीब और वंचित समाज के युवाओं को शिक्षा के अवसर मिलते हैं तो सिर्फ वो ही नहीं उनका घर गाँव और समाज आगे बढ़ता है. आप सदैव अपनी मेहनत और लगन से सफलता की बुलंदियों को छुते रहें. मुख्यमंत्री ने अजय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा की झारखण्ड के युवाओं के साथ उनका ये भाई हमेशा खड़ा रहेगा.

जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृति योजना से 50 छात्र विदेशों में प्राप्त कर रहे उच्च शिक्षा

जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृति योजना के तहत झारखण्ड के कमजोर तबके के 50 मेघावी विद्यार्थी लन्दन के प्रतिष्ठित यनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इनमे से कुछ ने पढाई पूरी कर ली है तो कुछ डिग्री पाकर अब विदेश के ही अच्छे संस्थानों में नौकरी भी कर रहे हैं. इन सभी छात्र -छात्राओं को सरकार शत -प्रतिशत छात्रवृति प्रदान कर रही है.

अजय की इस सफलता से उसके परिवार और गाँव में हर्ष का माहौल है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!