चाकुलिया : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देशानुसार रविवार को चाकुलिया प्रखंड के कालियाम और भातकुंडा पंचायत में महिला मोर्चा के साथ आजसू पार्टी की बैठक में चूल्हा प्रमुख एवं ग्राम प्रमुख गठन को लेकर बैठक किया गया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो शामिल हुए. इस दौरान फनी भूषण महतो ने उपस्थित प्रखंड और पंचायत स्तर की महिलाओं को जानकारी दी गई की कैसे एक एक गांव गली में चूल्हा प्रमुख बनाना है. बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव गली के लोगों की समस्या का समाधान करना और पार्टी का विस्तार करना है. इस बाबत उन्होंने बताया कि पार्टी के सुप्रीमो के निर्देशानुसार हर गांव घर गली में हर 10 घर पर एक चूल्हा प्रमुख बनाना है. उस 10 घर का एक मालिक रहेगी जो पार्टी से जुड़ी हुई रहेगी. इस कार्यक्रम के माध्यम से उस घर गली के समस्या का समाधान करना है और हर सुख दुख में साथ देना है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेंदु महतो, महिला प्रखंड अध्यक्ष पुष्पा महतो, अंबिका महतो, रेखा रानी महतो, मीरा नायक, बेबी महतो, उमा रानी महतो, दीपाली दास, चंद्र मोहन नायक, निलेश महतो, गोविंद कुमार आदि उपस्थित है.
![](https://jharkhandjagran.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-15.53.38_bce1ff4b-300x169.jpg)