Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गंदगी से बजबजा रहे हैं जादूगोड़ा मोड से लेकर बाज़ार गेट तक सभी डस्टबीन ठेकेदार लापरवाह दुर्गन्ध से आस -पास के लोगों का जीना हुआ दूभर

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा मेन रोड के किनारे जादूगोड़ा मोड़ से लेकर बाज़ार गेट तक यूसिल द्वारा कचरा प्रबंधन के लिए बनाये गए डस्टबीन कचरों से भर कर बजबजा रहे हैं . सबसे बुरा हाल जादूगोड़ा डब्लू टी पी के सामने और नवरंग मार्केट वाले डस्ट बीन का है . यहाँ डब्लू टी पी के सामने पास में ही मुर्गा -मांस की कई दुकाने हैं जिनका कचरा भी इसी डस्ट बीन में फेंका जाता है . जिस कारण डस्टबीन से उठती तेज दुर्गन्ध से आस -पास के लोगों के साथ -साथ रस्ते से गुजरने वाले राहगीरों का भी जीना मुहाल हो रखा है .

ज्ञात हो की जादूगोड़ा क्षेत्र में कचरा प्रबंधन के लिए यूसिल प्रबंधन द्वारा मुखी समाज विकास समिति नामक एक संस्था को काफी ऊँचे मनमाने रेट पर जादूगोड़ा मोड से लेकर बाज़ार गेट तक कचरा उठाव और साफ़ -सफाई का टेंडर दिया गया है . मगर इसके बावजूद भी यहाँ साफ़ सफाई नहीं होती है . सूत्र बताते हैं की जब से यूसिल जादूगोड़ा में साफ़ -सफाई का टेंडर घोटाला पकड़ा गया है और मुखी समाज विकास समिति पर केन्द्रीय सतर्कता आयोग की जांच शुरू हुई है साफ़ -सफाई का काम धीमा होता जा रहा है . अब साफ़ -सफाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है.

बहरहाल स्थानीय लोग अब ठेकेदार के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं और यूसिल प्रबंधन से मिलकर इस समस्या के निदान और ठेकेदार पर कारवाई की मांग करने वाले हैं .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!