जादूगोड़ा : समाज के कमज़ोर वर्ग के लोगों की सेवा करने के अभियान में लगे जादूगोड़ा के युवा समाज सेवी सह भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता ने अपने प्रतिष्ठान में आये जादूगोड़ा क्षेत्र के तीन जरुरतमंद व्यक्तियों को ठण्ड से राहत के लिए कम्बल प्रदान किया . कड़ाके की ठण्ड में कम्बल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे . ग्रामीणों ने बताया की पिछले दिनों भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता ने जादूगोड़ा के रंकिनी मंदिर एवं अन्य क्षेत्रों में कम्बल का वितरण किया था. इसीलिए वे लोग भी कम्बल पाने के लिए उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचे हैं .
वर्धमान गुप्ता ने कहा की समाज के कमज़ोर तबको के लोगों की सहायता के लिए उनके दरवाज़े हमेशा खुले हैं . आगे भी ये अभियान जारी रहेगा .
इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी विकास शर्मा , सागर कर्मकार , अमर सिंह, भोला महतो, मनीष कुमार भी उपस्थित रहे .