नई दिल्ली. तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में विजय हासिल करने के बाद भाजपा सांसदों और मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इनमें से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल और रेणुका सिंह का नाम प्रमुख हैं. पार्टी के फैसले के बाद तीनो केंद्रीय मंत्रियों का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. साथ ही प्रधानमंत्री के सुझाव के बाद राष्ट्रपति ने इनके मंत्रालय की जिम्मेदारी अन्य मंत्रियों को सौंप दी है.
खबर के मुताबिक, नरेंद्र सिंह तोमर के इस्तीफे के बाद कृषि मंत्रालय का प्रभार अर्जुन मुंडा को सौंपा गया. इसी तरह, केंद्रीय मंत्री शोभा करंडलाजे को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री का प्रभार सौंपा गया है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को जलशक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार आवंटित किया गया. भारती प्रवीन पवार को आदिवासी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार सौंपा गया.
वहीँ चर्चा है की नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है .