Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

धनबाद के लोयाबाद थाना में पदस्थापित ए एस आई 10 हज़ार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की कारवाई

धनबाद : धनबाद एसीबी के अधिकारीयों ने बुधवार की दोपहर करकेंद में औचक छापेमारी कर लोयाबाद थाना के एएसआई मनोज मिश्रा को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई लोयाबाद 5 नंबर निवासी मोहम्मद शकील की शिकायत पर की है.

एसीबी को दिए आवेदन में मोहम्मद शकील ने कहा था कि दो पड़ोसियों के बीच जमीन विवाद को लेकर दर्ज मुकदमे से नाम हटाने और केस को हल्का करने के एवज में एएसआई मनोज मिश्रा ने 30 हजार रुपये की मांग की थी. शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और मनोज मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. टीम का नेतृत्व एसीबी धनबाद थाना के सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे.

शकील के पुत्र आमिर हुसैन ने इससे पहले एसएसपी को आवेदन देकर कहा था कि जमीन विवाद को लेकर 8 नवंबर को उसके और उसके परिजनों के खिलाफ कांड संख्या 34/23 के तहत मामला किया गया है. जबकि उसकी मां मेहताब खातून ने पड़ोसियों के खिलाफ 8 नवंबर को थाने में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. उसी केस की डायरी को मैनेज करने के लिए एएसआई मनोज मिश्रा ने 30 हजार रुपए घूस मांगी थी.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!