झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जिस Glock Pistol के लाइसेंस प्रक्रिया को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू रॉय ने पिछले दिनों जमशेदपुर की डीसी को पत्र लिखा था और उसे जब्त करते हुए कानूनी कारवाई करने के लिए कहा था. उस पिस्टल से फायरिंग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री की फोटो अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए सरयू राय ने लिखा है :- कई लोग सवाल कर रहे हैं Glock पिस्टल रखना अनियमित होने के बारे में. कई पूछ रहे हैं लाईसेंस लेकर कोई भी पिस्टल रख सकता है. इस बारे में भारत सरकार के गृह मंत्रालय का निर्देश और मेरे द्वारा DC जमशेदपुर को लिखा पत्र निम्नवत है
Joy of firing illegally acquired restricted Glock pistol in public view by Banna Gupta, Health Minister, Jharkhand.@AmitShah @HemantSorenJMM pic.twitter.com/NelBlKC9gP
— Saryu Roy (@roysaryu) April 29, 2023
इसके साथ ही उन्होंने डीसी को स्वयं के द्वारा लिखा गया पत्र और गृह मंत्रालय के पत्र की प्रति भी शेयर की है. वैसे यह सर्वविदित है की Glock Pistol की अनुज्ञप्ति सरकारी एजेंसियों से इतर किसी को भी नहीं दी जा सकती है. फिर इसका इस्तेमाल स्वास्थ्य मंत्री कैसे कर रहे हैं ये सवाल उठना तो लाजिमी है . इधर सरयू राय का हमला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है उन्होंने ट्वीट में फिर से लिखा है की जमशेपुर पुलिस प्रतिबंधित पिस्टल रखने के जुर्म में मंत्री बन्ना गुप्ता पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1 A) की उपधारा 7 के अंतर्गत कारवाई करे. वैसे पूर्व में भी मंत्री बन्ना गुप्ता पर सार्वजानिक रूप से पिस्टल का प्रदर्शन करने पर सवाल उठते रहे हैं . मगर इस बार मामला गंभीर है और इस मामले में मंत्री जी ने चुप्पी साध रखी है.