Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जुगसलाई में खुलेआम संचालित हो रहा सट्टा बाजार,वीडियो वायरल भाजपा नेता जुम्मन खान ने किया डीआईजी को पोस्ट,कारवाई की मांग

जमशेदपुर: जुगसलाई में अवैध सट्टा और लॉटरी अड्डे के खुलेआम संचालन को लेकर भाजपा  अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमानुल्लाह उर्फ जुम्मन खान ने डीआईजी कोल्हान को एक्स पर पोस्ट किया है.इस पोस्ट में  जुम्मन ने लिखा है कि डीआईजी साहब देखें जमशेदपुर के जुगसलाई में खुलेआम सट्टा चल रहा है.जुम्मन खान ने बकायदा संचालकों के नाम और अड्डे भी बताएं हैं जिसमें मिंटू सरदार,कल्लू मल्लिक,धवल और प्रदीप खटीक के नाम के साथ अड्डे का लोकेशन भी बताया है.

इस पोस्ट के अनुसार स्टेशन रोड कुलदीप होटल के पास,जुगसलाई सूरती चौक,काली मंदिर रोड में ओवरब्रिज के नीचे और शिवघाट रोड पर सेंट जॉन्स स्कूल के पीछे जुए के अड्डे बकायदा बोर्ड लगाकर बुक्की रिजल्ट के साथ बाकायदा डायरी रजिस्टर मेंनटेन करते हुए दिख रहे हैं.

सेटिंग इतनी तगड़ी की क्या मजाल जो कोई चूं भी कर जाये फिर उसकी खैर नहीं . ताज़ा मामले में एक महीना पूर्व ही अवैध धंधों की खबरें चलाने पर एक पोर्टल के संपादक को जान से मारने की धमकी तक दी गई है. चाईबासा में लॉटरी मटका संचालकों के खिलाफ खबर पर भी यही हुआ था कि दो पत्रकारों पर फर्जी मामला अब तक अनुसंधान में है.

कल ही जमशेदपुर के सोनारी में साईं मंदिर के पास गोली चालन की चर्चा सट्टा में पैसे के लेन-देन को लेकर है तो वहीं एक व्यक्ति के साथ कुछ दिनों पहले हुए मारपीट में भी गोली चालन रूपयों के लेन-देन को लेकर हुई है.सोनारी में टिंकू साहू और सीतारामडेरा में टकलू लोहार की हत्या में भी‌ एक एंगल सट्टा बाजार से जुड़ा हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पोर्टल की खबरों के बाद बिष्टुपुर और साकची में भी पिछले महीने ही छापामारी हुई लेकिन सेटिंग ऐसी कि संचालक सुरक्षित खिलाड़ी गिरफ्तार हो गये.इसके बाद तो बिष्टुपुर में इरफान और राकेश सोनकर फिर से अपने अड्डे चला रहे हैं.सब कुछ मैनेज जो है और गेंबलिंग एक्ट भी जमानतीय धाराओं में मामला दर्ज हो भी गया तो बड़ी चिंता नहीं है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!