Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

भाजपा ने तीन राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों का किया एलान झारखण्ड से अर्जुन मुंडा व आशा लकड़ा का नाम शामिल

जमशेदपुर : तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता की ओर अग्रसर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है l  इसी कड़ी में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेता का चुनाव संपन्न करवाने के लिए पर्यवेक्षकों का दल गठित किया गया है. भाजपा ने तीन राज्यों के लिए तीन पर्यवेक्षकों की घोषणा की है, उनमें अर्जुन मुंडा और पार्टी की राष्ट्रिय सचिव आशा लकड़ा के नाम शामिल हैं। भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश में आशा लकड़ा के साथ मनोहर लाल खट्टर और के लक्ष्मण पर्यवेक्षक बनाये गये है। अर्जुन मुंडा को सर्वानन्द सोनोवाल और दुष्यंत गौतम के साथ छत्तीसगढ़ का पर्यवेक्षक बनाया गया है। राजनाथ सिंह,  विनोद तावड़े और सरोज पांडे राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाये गये हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी कर पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान किया है।

भाजपा ने पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा करने के लिए किया है। पर्यवेक्षकों की टीम इन राज्यों के राजनीतिक हालात के अनुरूप अपनी रिपोर्ट पार्टी आलाकमान के सामने पेश करेगी। उसके आधार पर इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा आलाकमान करेगा। ज्ञात हो की तीन राज्यों में विधानसभा के चुनावों के परिणाम आने के बाद भी भाजपा अपने जीते हुए तीन राज्यों, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नाम अभी तक तय नहीं कर पायी है। अभी भी अटकलों का बाज़ार गर्म है . क्योंकि तीनो राज्यों में चुनाव में कोई भी स्थानीय नेता का चेहरा मुख्यमंत्री के रूप में पेश नहीं किया गया था. ऐसे में पार्टी मुख्यमंत्री के चुनाव में कोई जल्दीबाजी नहीं चाहती. क्योंकि आगे 2024 का लोकसभा का चुनाव है . जाहिर है की पार्टी सभी समीकरणों पर गौर करके ही सीएम के नामो की घोषणा करेगी.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!