जमशेदपुर : सिख धर्म के दसवें गुरु ,खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर टेल्को गुरुद्वारा से निकले नगर कीर्तन में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने टेल्को से लेकर गोलमुरी तक विभिन्न स्थानों पर संगत की सेवा की. दिनेश कुमार ने कहा की जमशेदपुर के सिख समाज से अन्य समाजों को सीख लेने की जरूरत है नगर कीर्तन में हजारों हजारों की भीड़ रहने के बावजूद ना तो पुलिस प्रशासन को मेहनत करने की जरूरत पड़ती है और ना ही संगत की भीड़ अपनी राह भटकती है वो अपने मार्ग पर बस गुरु घर का नाम लेते हुए शांति पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाह करती है।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल