जादूगोड़ा : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष वर्धमान गुप्ता ने शुक्रवार को अपराधियों से लोहा लेने के दौरान गोली लगने से शहीद हुए आरक्षी रामदेव महतो को मरणोपरांत वीरता पदक देने की मांग झारखण्ड सरकार से की है . साथ ही उन्होंने मृतक के आश्रित को तत्काल सरकारी नौकरी देने और 5 करोड़ का मुआवजा देने की मांग भी की है .
इस घटना पर अपनी प्रतिकिरिया व्यक्त करते हुए वर्धमान गुप्ता ने कहा की राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. आम और ख़ास की बात तो दूर की है अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं . उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा की आखिर इन अपराधियों को किनका संरक्षण है और इनके पास इतनी हिम्मत आती कहाँ से है ? उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द इन अपराधियों की पूरी टोली को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने और स्पीडी ट्रायल चलवा कर उन्हें कठोर सजा दिलवाने की मांग की है . वर्धमान गुप्ता ने कहा की पुलिसकर्मी अपना घर छोड़कर रात दिन जनता की सेवा में लगे रहते हैं. ऐसे में झारखण्ड सरकार की ये नैतिक जिम्मेदारी है की शहीद पुलिसकर्मी की पत्नी को हर मुमकिन सुविधा प्रदान करें .