जादूगोड़ा : रामनवमी के अवसर पर जादूगोड़ा के भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता ने अखाडा जुलूस में करतब दिखाने वाले खिलाडियों एवं राहगीरों के बीच शरबत एवं बिस्कुट पैकेटो का कार्यकर्ताओं संग मिलकर वितरण किया . इस दौरान करीब 200 बिस्कुट के पैकेट एवं 500 लीटर शीतल पेय का वितरण सभी लोगों के बीच किया गया .
वर्धमान गुप्ता के साथ भाजपा कार्यकर्त्ता सागर दे संतोष चौधरी कृष्णा रजक शुभम सिंह प्रशांत पात्रो ने दोपहर के तीन बजे से ही नवरंग मार्केट में शरबत और बिस्कुट का स्टाल लगा कर सभी लोगों के बीच वितरण शुरू कर दिया था . इस दौरान भीषण गर्मी में बिस्कुट के साथ शीतल पेय का सेवन करके सभी लोगों ने काफी राहत महसूस किया .
इस मौके पर सभी लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता ने कहा की मानव मात्र की सेवा ही हम सभी लोगों का लक्ष्य है . सेवा किसी भी रूप में की जा सकती है बस उद्देश्य यही होना चाहिए की सभी लोगों को इसका लाभ मिले . मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन चरित्र भी हमे यही सिखाता है .